अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल अपनी फिल्मों से ज्यादा इस वजह से चर्चा में रहीं क्योंकि वो उनकी शक्ल ऐश्वर्या राय से मिलती जुलती है. स्नेहा को फिल्म में सलमान खान ने लॉन्च किया था. इन दिनों स्नेहा फिल्मों में तो नहीं नज़र आती हैं लेकिन अक्सर ही किसी ने किसी इवेंट में दिख जाती हैं.
हाल ही में स्नेहा एक फैशन शो को जज करने लखनऊं पहुंचीं थीं. यहां की एक वीडियो स्नेहा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया.
इसके अलावा स्नेहा एक परफ्यूम की ब्रैंड एंबेसडर भी हैं. कुछ समय पहले इसके इवेंट में भी नेहा नज़र आईं थीं.
बता दें कि साल 2005 में जब सलमान की फिल्म 'लकी' आई तो स्नेहा उलाल के खूब चर्चे हुए. हालांकि इस फिल्म से अभिनेत्री को कुछ खास फायदा तो नहीं हुआ लेकिन अपनी शक्ल-ओ-सूरत को लेकर स्नेहा ने खूब सुर्खियां बटोरी.
स्नेहा साल 2014 में आई तमिल फिल्म में भी दिखाई दी थीं. उसके बाद से अभिनेत्री लाइम-लाइट से गायब हो चुकी हैं.
इसके बाद 2015 में फिल्म 'बेज़ुबान इश्क' में भी नज़र आईं लेकिन ये फिल्म चल नहीं पाई. स्नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पिछले साल स्नेहा एक तमिल फिल्म में भी नज़र आईं. इस दौरान एक इंटरव्यू में स्नेहा उल्लाल ने कहा था, ''मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं कि यह 'वापसी' नहीं है. वापसी तब होता जब आप किसी चीज को जानबूझकर छोड़ देते हैं और दोबारा वापस आने की कोशिश करते हैं. लेकिन मैंने कभी भी इंडस्ट्री को नहीं छोड़ा. मैं अपने हेल्थ प्रॉबल्म की वजह से फिल्मों से दूर थी. मेरे कई फैंस मुझ पूछ रहे थे कि मैं कहां हूं. मैं चार सालों तक कहां गायब थी. मैं फिल्में क्यों नहीं कर रही थी. ठीक है अब मैं यहां हूं.''